20 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
उज्जैन | उज्जैन के दुर्गा नगर में नाली निर्माण हेतु 12 लाख 60 हजार रूपये तथा सभा मण्डप के लिए 7 लाख 90 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत की गई राशि से निर्मित होने वाले कार्यों का भूमिपूजन ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने किया। इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, पार्षद करूणा जैन, निशा सेंगर, सारिका वाघेला एवं श्री मोहन जायसवाल, विनोद बरबोटा मौजूद थे। ऊर्जा मंत्री ने इसके बाद माधव बाल निकेतन फाजलपुरा में जाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, मिठाई एवं खेल सामग्री वितरीत की। मंत्री श्री पारस जैन ने फाजलपुरा श्रम शिविर के पास स्थित डे-केयर सेंटर में फल वितरण का कार्यक्रम भी किया एवं डे-केयर सेंटर में सामग्री के लिए 11 हजार रूपये देने की घोषणा की।