top header advertisement
Home - उज्जैन << 101 दिव्यांग जोड़ों का विवाह एक साथ, विश्व रिकार्ड बनेगा

101 दिव्यांग जोड़ों का विवाह एक साथ, विश्व रिकार्ड बनेगा



    उज्जैन । दिव्यांगजन विवाह सम्मेलन में 101 दिव्यांग जोड़ो का विवाह एक साथ होगा। इसमें 74 जोड़े हिन्दू समाज के, 26 जोड़े मुस्लिम सजाम के तथा एक जोड़ा सिक्ख समाज का है। एक साथ 101 दिव्यांग जोड़ों का विवाह होने से एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा। दिव्यांग जोड़ों के लिये कई व्यक्तियों द्वारा गार्जियन की भूमिका भी निभाई जायेगी। ये गार्जियन विवाह के बाद भी उनके भविष्य के मार्गदर्शन में भूमिका निभाएंगे। आगामी 7 मार्च को होने वाले विवाह आयोजन के लिए 6 मार्च को दिव्यांगजन तथा उनसे जुड़े परिजन, रिश्तेदार उज्जैन आ जाएंगे। इस दिन दोपहर भोज भी दिया जायेगा। बाहर से आने वाले विवाह से जुड़े परिवारों, व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था उज्जैन के कई होटलों, स्कूलों तथा अन्य संस्थानों में की गई है।
अधिकारियों की ड्यूटी लगाई 

    कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन शहर की कान्हा वाटिका में 6 एवं 7 मार्च को आयोजित होने वाले दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 

    जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, उप पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय को कार्यक्रम स्थल पर सम्पूर्ण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था, वर-वधू को लाने ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक सिंह को एसएएफ बैण्ड, बोहरा समाज बैण्ड, बग्गी एवं ई-रिक्शा की जिम्मेदारी दी गई है। जिला पंचायत श्री एसएस रावत को दिव्यांगजनों को चैकलिस्ट अनुसार शासन की समस्त योजनाओं का लाभ मौके पर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है। एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा को आवास व्यवस्था का प्रभार, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांग वर-वधू को उनके निवास स्थान से लाने एवं विवाह उपरान्त निवास तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री अभिषेक दुबे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जोशी को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्था जिनमें मंच, हवन, फेरे आदि एवं दिव्यांगजनों के परिवारजनों की बैठक व्यवस्था करने को कहा है। घट्टिया एसडीएम श्री एसआर सोलंकी एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर को दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों की भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था करने का कार्य सौंपा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके श्रीवास्तव को पेयजल व्यवस्था करने, विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री को प्रकाश, माइक आदि की व्यवस्था करने, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री अशोक मेहता को कार्यक्रम स्थल पर टेन्ट, फर्श, फर्नीचर आदि की उचित व्यवस्था करने, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया को परिवहन व्यवस्था, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल को कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा सेहरा आदि की व्यवस्था करने, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा को दिव्यांगजनों के विवाह हेतु फेरे, पंडित, पूजन सामग्री आदि की व्यवस्था करने, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसआर सिद्धिकी को मुस्लिम दिव्यांगजनों के निकाह हेतु आवश्यक सामग्री की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज जायसवाल, उप संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मधुलिका शुक्ला, परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े, एनआईसी के श्री धर्मेन्द्र यादव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग के श्री महेश पाण्डे, श्रीमती सुषमा ठाकुर, नीलमसिंह चौहान, सुश्री प्रीति चौहान, सुश्री पूनम शेखावत को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है।

आनंदकों ने दिल खोलकर मदद की
    दिव्यांगों के विवाह आयोजन में मदद करने वाले अशासकीय व्यक्तियों को आनन्दक नाम दिया गया है। इनका शासन की आनन्दक बेवसाइट पर पंजीयन भी किया गया है। इस विवाह आयोजन में दिव्यांग जोड़ों को लाखो रुपये की सामग्री एवं नगद रुप में मदद की जा रही है। शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। दिव्यांग के रोजगार हेतु उनके रोजगार प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। जोड़े में किसी एक के दिव्यांग होने पर 50 हजार रुपये राशि दी जाएगी। दोनों दिव्यांग होने पर 01 लाख रुपये मिलेंगे। परिवार की सहमति से अन्तरजातीय विवाह पर 02 लाख रुपये शासन की योजना से दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना के तहत 22 हजार रुपये भी विवाह में खर्च होंगे। दिव्यांगों को पेंशन योजना का लाभ भी मिलेगा। 

    दिव्यांग जोड़ों के सामूहिक विवाह आयोजन में विभिन्न व्यक्तियों, सामाजिक संस्थाओं द्वारा  पृथक-पृथक रुप से सामग्री, व्यवस्था खर्च व नगद राशि की मदद की गई है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा प्रत्येक जोड़े को प्रेशर कुकर एवं मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा। सांसद डॉ. चिन्तामणी मालवीय द्वारा प्रत्येक जोड़े को श्रृंगार का सामान, विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा चुड़ी सेट, विधायक श्री अनिल फिरोजिया द्वारा दीवाल घड़ी एवं मिठाई, यू.डी.ए. अध्यक्ष् श्री जगदीश अग्रवाल द्वारा कुल 01 लाख रुपये, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार व उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल द्वारा डबले बेड व कम्बल प्रत्येक जोड़े को, समाजसेवी श्रीमती ऋतु केडिया द्वारा सीमित संख्या में मोबाईल सेट, सेवाधाम आश्रम के श्री सुधीर गोयल द्वारा 10-10 हजार रुपये नारियल व मिठाई, जिला सहकारी संघ प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह कोठड़ाखेड़ी द्वारा प्रत्येक जोड़े को स्टील अलमारी, अनाज तिलहन एवं खेरची किराना व्यापारी संघ द्वारा भोजन व्यवस्था खर्च, श्रीमती गीता देवी राठी की स्मृति में पुत्र अरुण राठी द्वारा प्रत्येक जोड़े को सिलाई मशीन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन द्वारा साड़ियाँ, जिला सहकारी संघ के श्री जगदीश प्रसाद बैरागी द्वारा कढ़ाई सेट फ्राई पेन, श्रीमती कलावति अग्रवाल द्वारा प्रत्येक जोड़ो को मंगलसूत्र, दौलतगंज होलसेल किराना व्यापारी संघ द्वारा शाल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 5-5 बर्तन,  राज्य अध्यापक संघ उज्जैन द्वारा थर्मस, पटवारी संघ उज्जैन द्वारा टिफिन, राशन एसोसिएशन द्वारा स्टील टंकी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ की डॉ. मोनिका मण्डलोई द्वारा टी सेट, सर सैयद एहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रत्येक जोड़े को इलेक्ट्रीक प्रेस, खाटू श्याम समिति द्वारा गिलास, खाद-बीज विक्रेता संघ द्वारा बिछिया, सक्षम संस्था द्वारा स्टील जग, वैश्य महासम्मेलन के राजेश अग्रवाल द्वारा ग्रहस्थ सामग्री, अनिल गोड़बोले व चन्दा जारोलिया द्वारा कुल 5-5 हजार रुपये, श्री चन्दर सोनाने द्वारा सिंदूर की डिबिया, मालविका क्लब द्वारा मेहन्दी रस्म आयोजन, भारतीय जैन संगठन की साशा जैन द्वारा हल्दी रस्म, श्री आबिद मीर द्वारा होटल इंम्पिरियल की समस्त व्यवस्था तथा शेख मोहम्मद हनीफ द्वारा मुस्लिम जोड़ों को जानमाज भेंट की जाएगी। इसके अलावा अन्य सामग्रियाँ भी दी जाने की पेशकश कई सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तियों द्वारा की गई है।

मदद देने के लिए करें सम्पर्क
    दिव्यांग जोड़ों के विवाह आयोजन में जो भी व्यक्ति या संस्था अपनी ओर से मदद देना चाहते हैं, वे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एस.रावत मोबाइल नम्बर 9098787867, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री महेश पाण्डे मोबाइल नम्बर 9425188547, सुधीर गोयल 9827072320 श्री पंकज मारु मोबाइल नम्बर 9425195626, उप पंजीयक सहकारिता श्री मनोज जायसवाल 9425139850 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भरतपुरी की शाखा में खोले गए खाता क्रमांक 174001209173, आईएफएससी कोड CBINOMPDCBL में भी नगद राशि जमा की जा सकती है।

Leave a reply