top header advertisement
Home - उज्जैन << आदिनाथ जयंती के उपलक्ष में गोलाकोट महोत्सव 22 को

आदिनाथ जयंती के उपलक्ष में गोलाकोट महोत्सव 22 को


उज्जैन : जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवन के जयंती के उपलक्ष में धरती के भगवान कहे जाने वाले आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शुभाशीर्वाद से चमत्कारिक श्री बड़े बाबा गोलाकोट जैन तीर्थोदय में बड़े बाबा जी का महामस्तकाभिषेक के साथ विभिन्न मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन गोलाकोट महोत्सव 2017 में किया जा रहा है. गोलाकोट तीर्थोदय समिति ने सकल जैन समाज से 22 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले महोत्सव में श्री गोलाकोट पधारने का आग्रह किया है। 

Leave a reply