नारायण स्वामी के खिलाफ गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग
शनिधाम मंदिर के पुजारी के खिलाफ राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने रैली निकाल कर दिया ज्ञापन-कहा ब्राह्मण समाज से नहीं है नारायण स्वामी-ऐसे बहरूपिये समाज के लिए गंदगी
उज्जैन। यंत्रमहल मार्ग स्थित शनिधाम मंदिर के पुजारी नारायण स्वामी द्वारा किये गये दुष्कृत्य के विरूध्द उचित वैधानिक कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने टाॅवर से रैली निकाल कोठी पहुंचकर एक ज्ञापन शनिवार को कलेक्टर के नाम दिया। सभा सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नारायण स्वामी का ब्राह्मण समाज से कोई संबंध नहीं है, वह अन्य समाज से है। ऐसे बहरूपिये समाज के लिए गंदगी है फिर भी पुलिस ठोस कार्यवाही नहीं कर रही।
सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक भारद्वाज के अनुसार ज्ञापन में मांग की गई कि नारायण स्वामी द्वारा शासकीय भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर शनिधाम नामक मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर की आड़ में नारायण स्वामी द्वारा अवैधानिक व अनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में नारायण स्वामी द्वारा एक महिला से दुष्कृत्य की घटना प्रकाश में आई है। नारायण स्वामी के विरूध्द महाकाल थाना द्वारा गंभीर आपराधिक प्रकरण में फोरी तौर पर कार्यवाही कर छोड़ दिया गया है। जबकि नारायण स्वामी के विरूध्द गंभीर स्वरूप के महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज किया जाना था। पुलिस की उदासीनता के चलते नारायण स्वामी अपने आप को बचाने में सफल रहा है। न्यायहित में नारायण स्वामी के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिये। भारद्वाज के साथ ज्ञापन देने पहुंचे संभाग प्रभारी जगदीश पाठक, जिला अध्यक्ष देवास दीपक तिवारी, संगठन महामंत्री गजेन्द्र शर्मा सहित सभा सदस्यों ने मांग की कि नारायण स्वामी के विरूध्द गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसके द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये शनिधाम मंदिर पर शासकीय आधिपत्य स्थापित कर नवीन पुजारी की नियुक्ति की जाए।
नारायण स्वामी की तरह और भी हैं धंधेबाज
अशोक भारद्वाज तथा दीपक तिवारी ने कहा कि नारायण स्वामी की सेक्स सीडी उजागर हुई है। ऐसे दो-तीन ढोंगी साधु उज्जैन में और भी हैं जिसका हम खुलासा जल्द करेंगे। कोई संतान पैदा होने, शादी जल्दी होने की दवा दे रहे हैं। ब्राह्मण वेश में रहने से इनके कर्मों के कारण ब्राह्मण समाज बदनाम हो रहा है। नारायण स्वामी 10-12 साल पहले चाय बेचते थे। बाद में 12 हजार स्क्वेयर फीट का टुकड़ा खरीदा उस टुकड़े की आड़ में 6 एकड़ पर कब्जा कर लिया और धर्म की ठेकेदारी करने लगे। तब से अब तक नगर निगम तथा प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।