अजाक्स पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आज
उज्जैन। म.प्र. अजाक्स तहसील ब्लाॅक शाखा द्वारा आज रविवार दोपहर 1 बजे एक वृहद बैठक का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. बड़नगर सभागृह में रखी गई है। बैठक में उज्जैन जिले सहित अन्य तहसीलों के अजाक्स के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
पंचायत सचिव हरिराम डाबी ने बताया कि बैठक में तहसील ब्लाॅक की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार, 14 अप्रैल डाॅ. अम्बेडकर महोत्सव की तैयारी, डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने हेतु उचित स्थान का चयन करने आदि विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में अजाक्स अध्यक्ष ब्रजराजसिंह राठौर, संभागीय सचिव रमेशचंद्र चांगेसिया, ब्लाॅक अध्यक्ष जुगलकिशोर मालवीय आदि शामिल होंगे। हरिराम डाबी सहित अन्य ब्लाॅक पदाधिकारियों ने अजाक्स सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।