भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाया
उज्जैन। भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस 4 मार्च को नरवर स्थित देवनारायण मंदिर में मनाया गया। इस अवसर पर किसान संघ पदाधिकारी दशरथ पंड्या, चरणसिंह चैधरी, जगदीश, बना, कैलाश पाटीदार, जालमसिंह, बालकृष्ण, प्रेम भय्या, विक्रमसिंह आदि उपस्थित थे।