महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस संभाग में
उज्जैन । महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 4 मार्च को उज्जैन संभाग के मंदसौर तथा नीमच के प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती चिटनिस जावद जिला नीमच में स्व. श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा व्याख्यान माला में सम्मिलित होंगी। श्रीमती चिटनिस नीमच से इंदौर जायेंगी तथा रात को भोपाल लौट आयेंगी।