भारत में जो पहले सर्च किया जा चुका है उसी पर हो रही है अब रिसर्च
उज्जैन । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि भारत भूमि में पहले जो चीजें सर्च की जा चुकी हैं, उन्हीं पर अब रिसर्च हो रही है। पुष्पक विमान से लेकर ब्रह्मास्त्र तक का उल्लेख हमारे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है।
श्री गुप्ता ने कहा कि शास्त्रों में उल्लेखित सभी संस्कार वैज्ञानिक पद्धतियों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने एक साथ 104 सेटेलाइट लांच कर विश्व कीर्तिमान बनाया है।
सहकारिता एवं गैस राहत (स्वतंत्र प्रभार) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री ने "जय जवान-जय किसान'' का नारा दिया था। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विज्ञान के महत्व को समझा और "जय जवान-जय किसान'' के साथ ही "जय-विज्ञान'' का नारा भी दिया। श्री सारंग ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में जिस तरह से कार्य हो रहा है, उससे बहुत जल्द भारत इस क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा।