top header advertisement
Home - उज्जैन << औद्योगिक संगठन मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में सहभागी बने

औद्योगिक संगठन मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में सहभागी बने



उज्जैन । वाणिज्य, उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता हुआ प्रदेश है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नक्शे में प्रदेश को पहचान दिलाने में औद्योगिक संगठन सहभागी बनें।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिये राज्य में अपार संभावनाएँ हैं। मध्यप्रदेश में जिस तरह से कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। उसी तरह की संभावनाएँ औद्योगिक क्षेत्र में भी मौजूद है। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में ज्यादा संभावनाएँ है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिये एक लाख 20 हजार एकड़ का लैण्ड बैंक उपलब्ध है। प्रदेश में उद्योग के विकास के लिये लगातार इन्टरनेशनल और नेशनल रोड शो किये जाते रहेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि स्थिर राज्य सरकार के साथ ही शांति के टापू कहे जाने वाले प्रदेश में अच्छी सड़कें, पानी और सरप्लस बिजली है। उन्होंने कहा कि इन सब कारणों से अब निवेशक मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Leave a reply