अवैध खनिज परिवहन करने पर 8 लाख 10 हजार का जुर्माना
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने जिले की विभिन्न तहसीलों में अवैध परिवहन करते पाये गये 33 वाहनों को जप्त करते हुए इन पर कुल 08 लाख 10 हजार का जुर्माना किया है। जप्त वाहनों में 05 डम्परों पर 50-50 हजार रूपये का तथा 28 ट्रेक्टरों पर 20-20 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है। यह जानकारी खनिज अधिकारी ने दी।