top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर एवं विधायक ने देखी दिव्यांग विवाह आयोजन की व्यवस्थाएं, विवाह का पहला निमंत्रण दिया बाबा महाकाल को

कलेक्टर एवं विधायक ने देखी दिव्यांग विवाह आयोजन की व्यवस्थाएं, विवाह का पहला निमंत्रण दिया बाबा महाकाल को



    उज्जैन । कान्हा वाटिका उज्जैन में आगामी 7 मार्च को होने वाले अनूठे एवं अद्वितीय दिव्यांग विवाह आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा आज शनिवार को विधायक डॉ.मोहन यादव के साथ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने लिया। उन्होंने सारी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट रूप से किए जाने के निर्देश व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को दिए।

    कलेक्टर श्री भोंडवे एवं विधायक डॉ.मोहन यादव ने दिव्यांग विवाह आयोजन की पहली विवाह पत्रिका श्री महाकालेश्वर मन्दिर में चढ़ाकर बाबा महाकाल को निमंत्रण दिया। साथ ही प्रार्थना की कि दिव्यांगों का यह मंगल आयोजन दिव्य, भव्य एवं निर्बाध सम्पन्न हो। इसके पश्चात उन्होंने मंगलनाथ जाकर बाबा मंगलनाथ को भी दिव्यांग विवाह का निमंत्रण दिया।

Leave a reply