उर्वरक/खाद के क्रय मूल्य एवं प्रदाय के लिये समन्वय समिति गठित
उज्जैन । राज्य शासन ने रासायनिक उर्वरक/खाद के क्रय मूल्य एवं प्रदाय को निर्धारित करने के लिये समन्वय समिति गठित की है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त होंगे। समिति के सदस्य सचिव प्रबंध संचालक राज्य सहकारी विपणन संघ होंगे। प्रबंध संचालक राज्य कृषि उद्योग विकास निगम, प्रबंध संचालक राज्य सहकारी बैंक, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी समितियाँ का एक प्रतिनिधि, संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास या उनका प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
समिति उर्वरकों की प्राप्त निविदाओं के आधार पर क्रय मूल्य का निर्धारण एवं प्रदाय की शर्तों को अंतिम रूप देगी। समिति जिलेवार एवं ब्रॉण्डवार सिंगल सुपर फास्फेट की विक्रय दरों का निर्धारण करेगी, परंतु सभी एजेंसियों के जिलेवार एवं प्रत्येक ब्राण्ड के लिये एक समय में समान दर ही निर्धारित की जायेगी। समिति स्फुटिक उर्वरकों के विक्रय दर के आदेश जारी करेगी। समिति द्वारा निर्धारित मूल्य एवं शर्तें उर्वरक व्यवसाय करने वाली सभी सहकारी एवं संस्थागत एजेंसियों पर समान रूप से लागू होगी।