top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में 9297 सरकारी मिडिल स्कूलों में विज्ञान क्लब विज्ञान क्लब से जुड़े हैं 4 लाख 65 हजार विद्यार्थी

प्रदेश में 9297 सरकारी मिडिल स्कूलों में विज्ञान क्लब विज्ञान क्लब से जुड़े हैं 4 लाख 65 हजार विद्यार्थी



उज्जैन । प्रदेश में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के साथ पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देने के मकसद से 9,297 सरकारी मिडिल स्कूलों में विज्ञान क्लब गठित किये जा चुके हैं। विज्ञान क्लब से अब तक 4 लाख 65 हजार विद्यार्थी को जोड़ा जा चुका है। शिक्षण सत्र 2017-18 से प्रदेश के सभी 30 हजार 432 सरकारी मिडिल स्कूल में विज्ञान क्लब गठित किये जायेंगे।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विज्ञान क्लब के संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। विज्ञान क्लब के माध्यम से स्कूल में विज्ञान पर केन्द्रित प्रश्न-मंच, वाद-विवाद, व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। विद्यार्थियों को वन्य-जीव उद्यान, औषधि पौधों आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

Leave a reply