प्रदेश में मदिरा दुकानों के ई-टेण्डर का तीसरा चरण 7 मार्च को
उज्जैन । प्रदेश में ई-टेण्डर के माध्यम से अब तक 2,248 मदिरा दुकान की नीलामी की जा चुकी है। मदिरा दुकानों की नीलामी से अब तक 4,260 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रदेश में 3,617 मदिरा दुकान संचालित हो रही हैं। शेष रही 1,369 मदिरा दुकानों की नीलामी 7 मार्च को की जायेगी। इन दुकानों का ऑफसेट प्राइज 2,437 करोड़ 61 लाख रुपये तय किया गया है।
अब तक 2,248 मदिरा दुकानों की नीलामी से गत वर्ष के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रदेश में मदिरा दुकानों की ई-टेण्डर व्यवस्था को आबकारी ठेकेदारों की ओर से अच्छा समर्थन मिला है। ई-टेण्डरिंग का कार्य राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के सहयोग से किया जा रहा है।