श्री परशुराम सहकारी साख संस्था के कार्यालय का शुभारंभ
उज्जैन। श्री परशुराम सहकारी साख संस्था के कार्यालय का शुभारंभ परशुराम मंदिर स्थित भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पं. महेश पुजारी थे। इस अवसर पर गोपाल शर्मा, शिवनारायण चैबे, अर्पित पुजारी, अजय जोशी कुण्डवाला, गोविंद शर्मा, मुकेश अग्निहोत्री, राजेश बैरागी, जितेन्द्र तिवारी, सुरेश शर्मा, विशवंबरसिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे। विशंबर भदौरिया के अनुसार संस्था कार्यालय दोपहर 2 से 3.30 बजे तक खुला रहेगा। रविवार को अवकाश रहेगा। संस्था की नई सदस्यता के फार्म सोमवार 7 मार्च से कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगे। नियमानुसार सदस्यों को लोन व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।