top header advertisement
Home - उज्जैन << खाटू भक्तों का दल राजस्थान स्थित खाटूधाम रवाना

खाटू भक्तों का दल राजस्थान स्थित खाटूधाम रवाना



जयपुर के रिंगस तक वाहनों से जाएंगे-रिंगस से निशान उठाकर करेंगे 22 किलोमीटर की पदयात्रा
उज्जैन। खाटू श्याम भक्तों का 30 सदस्यीय दल शुक्रवार रात राजस्थान स्थित खाटू धाम मंदिर की यात्रा पर रवाना हुआ। खाटू भक्त जयपुर के रिंगस तक ट्रेन तथा अन्य साधनों से जाएंगे तथा रिंगस से निशान उठाकर 22 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर वहां निशान चढ़ाएंगे। 

भक्त मंडल की सरोज अग्रवाल के अनुसार 3 दिवसीय यात्रा पर खाटू भक्तों का दल मैसूर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रात 9.30 बजे रवाना हुए। शनिवार को दल जयपुर से रिंगस पहुंचेगा। यहां से निशाल उठाकर सभी भक्त पैदल यात्रा कर खाटू धाम मंदिर में निशान चढ़ाएंगे। यात्रा में विशेष रूप से तरुण मित्तल, सुरेंद्र शर्मा, सुनील अग्रवाल, शीतल शर्मा, अंजली शर्मा, राजेश सारड़ा, मनीष मालवीय, सत्यनारायण पांचाल आदि शामिल हुए। 

Leave a reply