top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने विवाह स्थल का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने विवाह स्थल का निरीक्षण किया



उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने दिव्यांगजन विवाह सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों का कार्यक्रम स्थल पर जाकर निरीक्षण किया तथा बैठक लेकर विवाह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।  6 एवं 7 मार्च को दिव्यांगजन विवाह सम्मेलन इंदौर रोड़ स्थित कान्हा वाटिका एवं स्टेनफोर्ड स्कूल परिसर में आयोजित होगा।  6 मार्च को मेहंदी एवं संगीत का कार्यक्रम कान्हा वाटिका तथा फेरे एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आर्शीवाद कार्यक्रम स्टेनफोर्ड स्कूल परिसर में आयोजित होगा।  बैठक में जानकारी दी गई कि विवाह सम्मेलन में सांकेतिक रूप से बैण्ड-बाजा-बारात निकाली जाएगी, जिसमें सभी दुल्हे शामिल होंगे और जुलूस के लिए पर्यटन विकास निगम की खुली बस का उपयोग किया जाएगा।  इसी तरह बिदाई में डोली की व्यवस्था भी की जाएगी।  विवाह सम्मेलन में आनंदकों द्वारा कन्यादान किया जाएगा।  ड्रोन कैमरे से समारोह की शूटिंग होगी।  बैठक में मौजूद आनंदकों द्वारा विवाह आयोजन के लिए उपयोगी सुझाव दिए गये।  बैठक में श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा, श्री सुधीर भाई गोयल, श्री प्रकाश चित्तौड़ा, शहरकाजी खलीकुर्रेहमान, सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  

Leave a reply