top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस के एमपीईकॉप ‘एप’ के माध्यम से गुम सम्पत्ति, संदिग्ध गतिविधि की जानकारी

पुलिस के एमपीईकॉप ‘एप’ के माध्यम से गुम सम्पत्ति, संदिग्ध गतिविधि की जानकारी



    उज्जैन । मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा विगत 5 जनवरी को पुलिस विभाग का मोबाइल एप प्रारम्भ किया गया है। इस मोबाइल एप में आम नागरिकों हेतु कई सुविधाएं प्रारम्भ की गई हैं।

    पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से आम नागरिक गुम सम्पत्ति जैसे- मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दस्तावेज आदि की सूचना पुलिस को दे सकते हैं तथा इलेक्ट्रॉनिक पावती भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पोर्टल से इलेक्ट्रॉनिक रसीद को वेरीफाई भी किया जा सकता है। मोबाइल एप पर संकट के समय 05 कॉन्टेक्ट व एसएमएस करने की सुविधा भी दी गई है। इस एप के माध्यम से लोकेशन की जानकारी लेटिट्यूट एवं लांगीट्यूट के माध्यम से भेजी जा सकती है। इसी तरह आम नागरिक किसी घटना अथवा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी आसानी से बिना अपनी पहचान बताये पुलिस को दे सकते हैं। इस एप के माध्यम से पुलिस के साथ सतत संवाद कर फीडबैक भी दिया जा सकता है। आम नागरिक के लिये गुम इंसान एवं मृत व्यक्ति के शव से सम्बन्धित सूचनाएं इस एप पर उपलब्ध करवाई गई है। इस एप में चोरी गये वाहनों की पुलिस द्वारा जप्त वाहनों में खोज की सुविधा, इंजिन नम्बर, चेसिस नम्बर व रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पोर्टल में उपलब्ध करवाया गया है।

Leave a reply