विधायक स्वेच्छानुदान से 239 व्यक्तियों को 6 लाख 84 हजार की आर्थिक सहायता
उज्जैन । विधायक स्वेच्छानुदान मद से महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान द्वारा अपने क्षेत्र के 239 व्यक्तियों को कुल 06 लाख 84 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 239 में से 35 व्यक्तियों को 05-05 हजार रूपये की तथा 204 व्यक्तियों को 2.5-2.5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
विधायक स्वेच्छानुदान मद से जिन व्यक्तियों को 05-05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें ग्राम झारड़ा के रामचन्द्र, सेवाराम, कान्ताबाई, सोरमबाई, भगवानलाल, फारूख मोहम्मद, गणपत व राधेश्याम, बागली पाड़ल्या के भगवान, हरिसिंह, बालू, भादवा के मुकेश, असाड़ी के रमेशचन्द्र, गेलाखेड़ी के रतनलाल, कछालियाचांद की राजूबाई, खेड़ामद्दा की गुड्डीबाई, खोरियापद्मा की संजुबाई, कंथारिया के बालूजी, बमनाई की गंगाबाई, खरेड़िया के सुरेसिंह, मकला के शकील शामिल हैं।
इसी तरह जिन व्यक्तियों को 2.5-2.5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें लांबीखेड़ा के सरदारसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, आक्याजस्सा के भरतदास, रणजीतसिंह, लसुड़िया देवसी के जीवनसिंह, गोविन्द, जवासिया सोलंकी के चतरसिंह, शकरसिंह, पिपल्या हरजी के मेहरबानसिंह, अर्जुनसिंह, घोसला के मुकेश, बापूलाल, गंगाराम मालवीय, नाथूलाल, संतोष, लक्ष्मण गिर, अरूण गिरी, दिनेश नारायण, पलवा के सोमेश्वर शर्मा, नानूराम, जोड़मा वीरभान के संतोषसिंह, कैलाश, ग्राम शक्करखेड़ी के रामसिंह, विक्रम, राघवी के श्यामसिंह, बालमुकुंद, रामसरा के मोतीलाल, रूगनाथ, जैल्याखेड़ी के हाकमसिंह, जगदीश, खेड़ाखजूरिया के सुमेरसिंह, देवीसिंह, शेरसिंह, रामेश्वर एवं अन्य शामिल हैं।