विधायक निधि से 08 कार्यों के लिये 08 लाख 73 हजार रूपये स्वीकृत
उज्जैन । खाचरौद विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने विधायक निधि से 08 निर्माण कार्यों हेतु 08 लाख 73 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत कार्यों के निर्माण हेतु क्रियान्वयन एजेन्सी जनपद पंचायत को नियुक्त किया गया है।
विधायक निधि से नलकूप खनन एवं पम्प स्थापना कार्य के लिये ग्राम कलसी को 01 लाख 21 हजार रूपये, भाटीसुड़ा में 94 हजार रूपये, मड़ावदा में 01 लाख 40 हजार रूपये, केसरिया में 01 लाख 33 हजार रूपये, चंदोड़िया में 02 लाख 35 हजार रूपये, नंदियासी को 40 हजार रूपये, बरामदखेड़ा को 44 हजार रूपये तथा दीपाखेड़ी में 65 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं।