महाकाल मन्दिर की 14 दानपेटियों से 08 लाख से अधिक की दानराशि प्राप्त हुई
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रखी गई 14 दानपेटियों में से 08 लाख 20 हजार 899 रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। मन्दिर में गणना केन्द्र पर 2 मार्च को गणपति मंडपम की 11 दानपेटियां खोली गई। इनकी गणना उपरांत 06 लाख 40 हजार 782 रूपये की राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार 3 मार्च को तिलक प्रसाद रेम्प पर रखी 03 दानपेटियों में से 01 लाख 80 हजार 117 रूपये की दान राशि प्राप्त हुई। जो मंदिर कोष में जमा की गई।