प्रदेश में ई-टेण्डर के माध्यम से 1690 मदिरा दुकानों की नीलामी
उज्जैन 03 मार्च। मध्यप्रदेश में समग्र आबकारी नीति के अच्छे परिणाम मिले हैं। वर्ष 2017-18 में देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी का कार्य तीन चरण में शुरू किया गया।
वर्ष 2017-18 के लिये आयुक्त आबकारी कार्यालय ने नवीनीकरण और लॉटरी आवेदन फार्म विकल्प के आधार पर 1690 मदिरा दुकान का नीलामी कार्य किया। नीलामी कार्य से राज्य सरकार को 3,259 करोड़ 43 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। प्रदेश में 3,617 मदिरा दुकानें संचालित हैं, इसमें से 2,248 मदिरा दुकानों की नीलामी दूसरे चरण तक हो चुकी है।