top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम गैंग की बड़ी कार्रवाई : 20 मवेशी जब्त कर, पशु मालिक के बाडे पर चलाई बुल्डोजर

निगम गैंग की बड़ी कार्रवाई : 20 मवेशी जब्त कर, पशु मालिक के बाडे पर चलाई बुल्डोजर


उज्जैन @ आज सुबह बहादुरगंज में गाय ने महिला को घायल कर दिया। जिसके बाद नगर निगम की दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अशोक नगर में में एक पशु मालिक के बाड़े पर बुल्डोजर चला दिया। इस दौरान बाडा मालिक और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है।

       बहादुरगंज में गाय ने एक महिला पर आज सुबह हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके बाद होटल ग्रांड में नगर निगम का दल इक्कठा हुआ और कुछ ही देर में पुलिस दल भी वहां पहुंचा। दल सीधा अशोक नगर पहुंचा और सूनील गुरू के बाड़े में बंधे 20 मवेशियों को जब्त पर बाडे पर बुल्डोजर चला दी। सुनील गुरू के परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन निगम गैंग ने कार्रवाई को नहीं रोका और पुरा बाड़ा तोड़ दिया। गौरतलब है कि पिछले माह भी निगम ने आवारा मवेशियों के खिलाफ अभियान चलाया था और 290 मवेशी पकड़कर शहर से बाहर गौशाला भेजे थे। वहीं 10 पशु मालिकों के खिलाफ कार्य में बांधा डालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा। 

Leave a reply