7 मार्च को नए कलेक्टोरेट भवन का भूमिपूजन करेंगे सीएम
Ujjain @ नए कलेक्टोरेट भवन (प्रशासनिक संकुल) का 7 मार्च को सीएम भूमिपूजन करेंगे। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने पिछले दिनों पीआईयू के अधिकारियों को अपनी निवास पर बुलाकर भूमिपुजन कार्यक्रम तय किया है। दिव्यांग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों 7 मार्च को भूमिपूजन कराया जाएगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। गौरतलब है कि निर्माण एजेंसी पीआईयू को ढाई साल तक जमीन ही नहीं मिली। मशक्कत के बाद कोठी पैलेस के समीप जमीन उपलब्ध हुई तो छह माह से ज्यादा समय टैंडर प्रक्रिया में बीत गया। अब उन्हें बारिश की चिंता है। ग्राउंड फ्लोर तक का काम बारिश से पहले नहीं हो पाया तो आगे के निर्माण में परेशानी आएगी। निर्माण कार्य 6 माह पीछे हो जाएगा। निर्माण एजेंसी ने इसका काम 12 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।