top header advertisement
Home - उज्जैन << आप मजदूरों के भुगतान के लिए क्या कर रहे हो

आप मजदूरों के भुगतान के लिए क्या कर रहे हो



बिनोद मिल जमीन प्रकरण में सुनवाई में न्यायाधीश ने सरकारी वकील से किया सवाल
उज्जैन। उच्च न्यायालय खंड पीठ इंदौर डबल बैंच में गुरूवार को बिनोद मिल जमीन प्रकरण में सुनवाई हुई। न्यायाधीश ने शासकीय वकील से पूछा कि आप मजदूरों के भुगतान के लिए क्या कर रहे हो।

मजदूरों के वकील बालेन्दु द्विवेदी एवं धीरजसिंह पंवार ने मजदूरों का पक्ष रखा। बहस चल रही थी किंतु कतिपय कारणों से बीच में व्यवधान पैदा हुआ और न्यायाधीश अगली तारीख 22 मार्च देकर कुर्सी से उठ गये। अगली तारीख पर पुनः उपरोक्त विषय पर बहस होगी। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शमा्र, ओमप्रकाश भदौरिया, मदनलाल ललावत, प्रहलाद यादव, संतोष सुनहरे, रशीद भाई, लक्ष्मीनारायण रजक सहित सैकड़ों की संख्या में श्रमिक महिला-पुरूष उपस्थित थे। गुरूवार को न्यायालयीन कार्यवाही के संबंध में 20 मार्च सोमवार को मजदूर संघ कार्यालय में शाम 5 बजे आयोजित बैठक में मजदूरों को बताया जाएगा।

Leave a reply