दीनदयाल रसोई योजना के सम्बन्ध में वीसी आयोजित हुई, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन ने दिशा-निर्देश दिये
उज्जैन | आगामी 01 अप्रैल से प्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना शुरू की जा रही है। योजना में गरीबों और जरूरतमन्दों को 05 रूपये प्रति थाली की दर से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के सम्बन्ध में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 2 मार्च को आयोजित की गई। वीसी में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री मलय श्रीवास्तव तथा आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री विवेक अग्रवाल ने प्रदेश के संभागायुक्तों और कलेक्टर्स को योजना की ब्राण्डिंग, अधोसंरचना, भोजन गुणवत्ता, समयबद्धता, स्थान चयन इत्यादि के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये। उज्जैन एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, डूडा के अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े आदि उपस्थित थे।
वीसी में निर्देश दिये गये कि योजना हरेक वर्ग के लिये है। इसके लिये ऐसे स्थान का चयन किया जाये, जहां अधिकाधिक संख्या में शहरी मजदूर वर्ग एकत्र होता हो। प्रथम चरण में 11 से 3 बजे तक प्रत्येक दिवस 05 रूपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के दूसरे चरण में प्रदेश के सभी 378 नगरीय निकायों में योजना क्रियान्वित की जायेगी। अभी सभी 51 जिला मुख्यालयों पर 01 अप्रैल से योजना शुरू की जा रही है। योजना में भोजन प्रदाय करने के इच्छुक किसी भी एनजीओ या संस्था से एमओयू किया जायेगा। खाद्यान्न उचित मूल्य दुकानों से निर्धारित दर पर देंगे। योजना के संचालन पर होने वाले अन्य व्यय जैसे- बिजली, पानी, ईंधन खर्च इत्यादि अन्य दानदाताओं, जन-सहयोग या कॉर्पोरेट वर्ग से प्राप्त किया जा सकता है। योजना के लिये भोपाल मुख्यालय से एकरूपता की दृष्टि से बैनर जिलों को प्रेषित किये जायेंगे। वीसी में कलेक्टर उज्जैन ने बताया कि उज्जैन मुख्यालय पर योजना के क्रियान्वयन हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है। स्थान चिन्हित किये जा रहे हैं। महाकाल मन्दिर के बाहरी परिसर में भी एक स्थान चिन्हित रहेगा। अन्य स्थानों पर भी रसोई की व्यवस्था रहेगी।