महाकाल मन्दिर की 02 दानपेटी से 11 लाख की दानराशि प्राप्त
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रतिदिन हजारों भक्त भगवान महाकाल के दर्शन के लिये आते हैं। उनके द्वारा दर्शन पश्चात उनकी श्रद्धा अनुसार गर्भगृह की दानपेटी में दान राशि चढ़ाते हैं। मन्दिर की गर्भगृह एवं नन्दी हॉल की 02 दानपेटियों की गणना के उपरान्त 11 लाख 04 हजार 340 रूपये की राशि प्राप्त हुई। गर्भगृह की दानपेटी पूर्व में 22 फरवरी को खोली गई थी। इसके बाद दानपेटी 27 फरवरी को खोली गई। इसमें से दानदाताओं के द्वारा उपलब्ध कराई गई 05 लाख 54 हजार 615 रूपये की राशि प्राप्त हुई, जो मन्दिर के खजाने में जमा की गई। इसी प्रकार नन्दी हॉल की दानपेटी पूर्व में 23 फरवरी को खोली गई थी। इसके बाद 01 मार्च को दानपेटी से दानराशि की गणना उपरान्त इसमें से 05 लाख 49 हजार 725 रूपये की दानराशि प्राप्त हुई, जो मन्दिर के खजाने में जमा की गई। इस आशय की जानकारी मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा एवं दानपेटी प्रभारी ने दी।