top header advertisement
Home - उज्जैन << रामेश्वर के लिये तीर्थयात्रा 04 मार्च को

रामेश्वर के लिये तीर्थयात्रा 04 मार्च को



    उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन जिले के तीर्थयात्री 04 मार्च को रवाना होंगे। स्पेशल ट्रेन से जिले के 265 यात्री भेजे जायेंगे। इनकी वापसी 9 मार्च को होगी। यात्रा में शामिल व्यक्ति 04 मार्च को दोपहर 12 बजे तथा व्यवस्था में लगे अधिकारी-कर्मचारी 11.30 बजे माधव नगर रेलवे स्टेशन नये पुल के पास प्लेटफार्म नम्बर-8 उज्जैन पर उपस्थित होंगे। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत ने बताया कि यात्रियों की पहचान फोटोयुक्त आईडी तथा समग्र आईडी से की जाकर सम्बन्धित ग्रामीण या नगरीय निकाय के अमले द्वारा टिकिट वितरण किया जायेगा।

Leave a reply