नगर निगम क्षेत्र में राशन सामग्री का वितरण बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर
उज्जैन । नगर निगम उज्जैन क्षेत्र में पात्र परिवारों को उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री का वितरण बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जायेगा। यह व्यवस्था जारी मार्च माह से लागू की जा रही है। हितग्राहियों को पीओएस मशीन से आधार सत्यापन के आधार पर राशन वितरण होगा।
खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने बताया कि किसी पात्र परिवार के सदस्य की अंगुलियों एवं अंगूठों के निशान अस्पष्ट होने, डाटाबेस में गलत आधार नम्बर प्रविष्ट होने के कारण सत्यापन विफल होने अथवा पीओएस मशीन पर सत्यापन में 02 मिनिट से ज्यादा समय लगने पर ऐसे पात्र परिवार की पहचान सुनिश्चित करने के लिये राशन सामग्री प्राप्त करने वाले सदस्य के आधार नम्बर (आधार नम्बर नहीं होने पर ई-आईडी) की छायाप्रति दुकान विक्रेता द्वारा प्राप्त की जायेगी और ऐसे परिवार को वितरण पंजी के माध्यम से उचित मूल्य दुकान स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य की उपस्थिति में राशन सामग्री का वितरण होगा। यथासंभव इन परिवारों को वितरण की जाने वाली सामग्री की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। आधार नम्बर सत्यापन विफल होने पर वितरण पंजी से राशन सामग्री प्राप्त करने वाले सदस्य के साथ निगरानी समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर, आधार नम्बर की छायाप्रति एवं वितरण पंजी पर मय दिनांक के की जायेगी एवं उस पर सम्बन्धित परिवार की समग्र परिवार आईडी भी अंकित की जायेगी।
बगैर आधार सत्यापन के राशन प्राप्त करने वाले परिवारों की वितरण पंजी पृथक से संधारित की जायेगी तथा माह की 02 तारीख तक खाद्य कार्यालय में उचित मूल्य दुकानदार से संकलित कर सुरक्षित रखी जायेगी। इसकी जांच सम्बन्धित क्षेत्र के कनिष्ट अथवा सहायक आपूर्ति अधिकारी अथवा विभाग के अमले से की जायेगी। जिन परिवारों की पीओएस मशीन से सफल आधार प्रमाणीकरण के पश्चात राशन वितरण किया जायेगा। ऐसे परिवारों की प्रविष्टी वितरण पंजी में कराने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी उचित मूल्य दुकानों पर बायोमैट्रिेक सत्यापन के आधार पर राशन वितरण की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश जारी किये गये हैं। प्रत्येक सहायक या कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी प्रतिदिन 05-05 दुकानों का परीक्षण करेंगे। बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन सामग्री वितरण में आ रही कठिनाईयों का निराकरण भी वे त्वरित करेंगे। ये अधिकारी अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक तत्काल आयोजित करके उन्हें निर्देशों से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।