top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांगजन विवाह की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

दिव्यांगजन विवाह की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई



    उज्जैन  । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन शहर की कान्हा वाटिका में 6 एवं 7 मार्च को आयोजित होने वाले दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आदेश जारी कर दिये हैं।

    कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, उप पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय को कार्यक्रम स्थल पर सम्पूर्ण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था, वर-वधू को लाने ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक सिंह को एसएएफ बैण्ड, बोहरा समाज बैण्ड, बग्गी एवं ई-रिक्शा की जिम्मेदारी दी गई है। जिला पंचायत श्री एसएस रावत को दिव्यांगजनों को चैकलिस्ट अनुसार शासन की समस्त योजनाओं का लाभ मौके पर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है। एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा को आवास व्यवस्था का प्रभार, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांग वर-वधू को उनके निवास स्थान से लाने एवं विवाह उपरान्त निवास तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री अभिषेक दुबे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जोशी को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्था जिनमें मंच, हवन, फेरे आदि एवं दिव्यांगजनों के परिवारजनों की बैठक व्यवस्था करने को कहा है। घट्टिया एसडीएम श्री एसआर सोलंकी एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर को दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों की भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था करने का कार्य सौंपा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके श्रीवास्तव को पेयजल व्यवस्था करने, विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री को प्रकाश, माइक आदि की व्यवस्था करने, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री अशोक मेहता को कार्यक्रम स्थल पर टेन्ट, फर्श, फर्नीचर आदि की उचित व्यवस्था करने, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया को परिवहन व्यवस्था, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल को कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा सेहरा आदि की व्यवस्था करने, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा को दिव्यांगजनों के विवाह हेतु फेरे, पंडित, पूजन सामग्री आदि की व्यवस्था करने, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसआर सिद्धिकी को मुस्लिम दिव्यांगजनों के निकाह हेतु आवश्यक सामग्री की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज जायसवाल, उप संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मधुलिका शुक्ला, परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े, एनआईसी के श्री धर्मेन्द्र यादव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग के श्री महेश पाण्डे, श्रीमती सुषमा ठाकुर, नीलमसिंह चौहान, सुश्री प्रीति चौहान, सुश्री पूनम शेखावत को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a reply