महाशिवरात्रि पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया
उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन के लिये अच्छी व्यवस्थाएं करने एवं अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री रानी बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, श्री मनोज खत्री, श्री मनीष खत्री, श्री सचिन, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री एसपीएस राठौर सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस अवसर पर कहा कि इस बार महाशिवरात्रि पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना न केवल स्थानीय, बल्कि बाहर से आये हुए श्रद्धालुओं द्वारा भी की गई है और इस व्यवस्था को पूर्णता प्रदान करने में अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है। कलेक्टर ने कहा कि महाशिवरात्रि पर की गई व्यवस्थाओं पर आधारित एक प्रतिवेदन तैयार कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नि:संदेह इस बार की व्यवस्थाएं श्रेष्ठ थी। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं आने वाले समय में मार्गदर्शक साबित होंगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को इसके लिये बधाई दी।