top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ निकलेगी भ्रष्टाचारियों, बेइमानों को बख्शा नहीं जाएगा

‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ निकलेगी भ्रष्टाचारियों, बेइमानों को बख्शा नहीं जाएगा



उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'नमामि देवि नर्मदे'-सेवा यात्रा के समान ही ‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ निकाली जाएगी और आदिवासियों की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। इसकी राशि सीधे उनके खाते में जमा होगी। इसमें कोई भ्रष्टाचार या बेईमानी हुई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दीन दयाल रसोई प्रारंभ की जाएगी जिसमें 5 रूपये में गरीबों को भरपेट भोजन कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर गरीब को रहने के लिए जमीन का टुकड़ा एवं आवास के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि शासकीय जमीन नहीं होगी तो खरीद कर भी गरीबों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ताला एवं उमरिया में आदिवासी कलाकारों की आर्ट् गैलरी के लिए सवा करोड रूपये दिये जायेंगे। उमरिया में नये औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 4 करोड़ रूपये देने और सभी ब्लाकों में आजीविका मिशन संचालित करने की घोषणा की।

Leave a reply