‘उज्जैन द लिविंग लीजेंड’ पुस्तक भगवान महाकाल को अर्पण की
उज्जैन। सेवा निवृत्त आइएएस श्री पुखराज मारू और पुरातत्व विभाग के सेवा निवृत्त श्री ओमप्रकाश मिश्रा 02 मार्च को उज्जैन आकर भगवान महाकाल के दर्शन कर उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘उज्जैन द लिविंग लीजेंड’ भगवान महाकाल को अर्पण की। यह पुस्तक उन पाठकों के लिये मार्गदर्शक की तरह है, जो उज्जैन के इतिहास, साहित्य, संस्कृति, धर्म और पर्यटन में रूचि रखते हैं। श्री मारू के द्वारा सन 2009 में ‘हिन्दी साहित्य के इतिहास के पुनर्लेखन की आवश्यकता’, ‘द चम्बल वैली-2010’ और ‘उड़ान’ गजलों का संग्रहण 2011 नाम से पुस्तकें प्रकाशित की गई है।