अपना पायजामा खुद फाडो, खुद सियो व लोगों को बताओं कि मैने पायजामा सिया- माया राजेश त्रिवेदी
उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार के बजट को महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने नोट बन्दी के बाद छोटे व बड़े व्यापारियों के लिये पूर्ण रूप से निराशाजनक बताते हुए विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मे बीपीएल कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त करने को महिलाओं के हित का बडा कदम बताया जा रहा है जबकि दो वर्ष पूर्व शिवराज सरकार ने ही सारे विरोधों को दर किनार कर इसे लागु किया था व विधवा महिलाओं के साथ ना इन्साफी की थी। यह तो वही कहावत हुई कि पहले अपना पायजामा खुद फाड़ा व बाद में सिल कर सबको बताये कि मैने पायजामा सिलने का भी कार्य किया।