कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के नाम से शहर में चस्पा हुए फर्जी पोस्टर
मुख्यमंत्री के साथ महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष का फोटो भी छापा-प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ से कोई संबंध नहीं
उज्जैन। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के नाम से म.प्र. सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलवाने के नाम पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी रूप से पर्चे चस्पा किये गये हैं। इन पर्चों पर फर्जी रूप से मजदूर महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री, पूर्व श्रममंत्री तथा कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजक का फोटो एवं नाम भी छापे हैं। साथ ही फर्जी तरीके से भारतीय मजदूर संघ का मोनो एवं लेटरपेड का प्रयोग उक्त पर्चे में किया गया है।
मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजक ने बताया कि महासंघ ने किसी ऐसे व्यक्ति को नगर के किसी भी क्षेत्र में अपने पर्चे वितरित करने के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया है। जो भी नाम व मोबाईल नंबर पर्चे में छपे हैं उनका कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ से कोई संबंध नहीं है। कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ का स्थानीय कार्यालय एकमात्र निकास चैराहा बुधवारिया पर सन् 2004 से कार्यरत है। इसके अलावा शहर के किसी अन्य क्षेत्र में न तो संगठन का कोई कार्यालय है और न ही अपना कोई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष रजक ने सभी मजदूर भाई से अपील की है कि वह भ्रमित न होते हुए केवल कंस्ट्रक्शन के निकास चैराहा स्थित कार्यालय पर ही अपने कार्य हेतु संपर्क करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में सही स्थिति स्पष्ट करने के बाद भी कोई हमारे संगठन एवं उसके मोनो का दुरूपयोग करेगा तो उक्त व्यक्ति या संगठन के विरूध्द कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मजदूर हो सकते हैं ठगी का शिकार
मजदूरों की लंबी लड़ाई के बाद अब जाकर उन्हें सरकार की ओर से उनका हक मिलने की उम्मीद जागी है। ऐसे में फर्जी रूप से ऐसे लोगों द्वारा पर्चे चस्पा कर मजदूरों को ठगने का प्रयास किया जा सकता है। जो फर्जी पर्चे चस्पा किये गये हैं उसे भारतीय मजदूर संघ से संबंध बताया गया हैं साथ ही मजदूर डायरी, चिकित्सा सहायता, मृत्यु सहायता, विवाह सहायता सहित अन्य सुविधाएं देने की बात कही गई है। प्रदेशाध्यक्ष रजक के अनुसार ऐसे में मजदूर इनकी ओर आकर्षित होकर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए सभी मजदूर भाई सचेत रहें।