समीर ने जीता मिस्टर एमपी का खिताब
उज्जैन। दूधिया रोशनी से नहाये मंच और हजारो खेल प्रेमियों की साक्षी में बुरहानपुर के स्टेडियम में शरीर साधकों ने मांसपेशियों का जलवा बिखेरा एवं व्यायाम संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में नगर पालिक निगम बुरहानपुर एवं डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 3 लाख केश प्राईज महापौर ट्रॉफी राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग का आयोजन किया गया। इंडियन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, विजय गुप्ता ने बजरंगबली का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का प्रभावी संचालन राष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रदेश महासचिव शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया। 34 जिला इकाईयो के 300 के लगभग शरीर साधकों ने खेल प्रेमियों को शानदार खेल की दावत दी। स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ चेमियन भोपाल के समीर रहे जिन्हें 21 हजार केश प्राईज, मिस्टर एमपी 2017 का खिताब एवं महापौर ट्रॉफी से नवाजा गया। बेस्ट पोजर ग्वालियर के उदित जोशी रहे। मोस्ट मस्क्यूलर मेन ग्वालियर के ही राजीव साहू रहे। बेस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी के खिताब के हकदार भोपाल के सिकंदर खान रहे। स्टेट एसोसिएशन द्वारा बुरहानपुर के समीर श्रॉफ, आमीर खान, स्वाति पाटीदार, अशोक श्रॉफ को खेल मित्र अलंकरण से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि निगम महापौर अनिल भाऊ भोंसले, पुलिस अधीक्षक आर आर सिंह, निगम आयुक्त सुरेश रेवाल, कांट्रेक्टर विश्वास शिवहरे थे। स्पर्धा के निर्णायक डॉ. मुमताज खान, आशीष टोंक भोपाल, गजेंद्र मेहता, भूपेंद्रसिंह बैस, शकेब कुरैशी, पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्रसिंह कुशवाह उज्जैन थे। तकनीकी सहायक राजेश भारती, अनिल चावंड, माज कुरैशी थे। मार्शल की भूमिका में जाहिद खान, सत्यम महाजन, शराफत खान थे। स्पर्धा में मिस्टर बुरहानपुर का खिताब आमिर खान को दिया गया। आभार स्पर्धा संयोजक समीर श्रॉफ ने माना।