top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेस क्लब ने माना महापौर एवं नगर निगम जनप्रतिनिधियों का आभार

प्रेस क्लब ने माना महापौर एवं नगर निगम जनप्रतिनिधियों का आभार



उज्जैन। सोसायटी फार प्रेस क्लब उज्जैन को नगर निगम द्वारा प्रेस क्लब भवन की छत अलाट की गई है। महापौर मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद सदन में गया था, जहां से इसे स्वीकृति भी मिल चुकी है। जल्द ही नगर निगम व प्रेस क्लब द्वारा महापौर जोनवाल के आतिथ्य में निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाना है। इसी संबंध में आयोजित प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को महापौर मीना जोनवाल का प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा, सचिव ललित ज्वेल, उपाध्यक्ष उदय चंदेल, प्रदीप मालवीय, सहसचिव आनंद निगम, कोषाध्यक्ष सुनील मगरिया, कार्यकारिणी सदस्य शैलेश व्यास, धर्मेन्द्र भाटी, मनोज तिलक, निलेश खोयरे, सचिन सिंन्हा, देवेंद्र पुरोहित, रवि सेन, जितेंद्र ठाकुर, अजय पटवा, दीपक बेलानी आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर महापौर और नगर निगम जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापत किया।

Leave a reply