कक्षा 10वी तथा 12वी की परीक्षाओं के लिये जिले में 92 परीक्षा केन्द्र
उज्जैन । माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वी तथा 12वी की परीक्षाओं के लिये उज्जैन जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये हैं। कक्षा 10वी में 28 हजार 94 तथा 12वी की कक्षा में 17 हजार 15 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रश्नपत्र केन्द्राध्यक्ष थानों से कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में ही निकालेंगे। मण्डल द्वारा इस वर्ष परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिये गये हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा कार्य में संलग्न स्टाफ के मोबाइल परीक्षा प्रश्नपत्र खोलने के पूर्व निर्धारित अलमारी में बन्द कर प्रमाणीकरण देना होगा। इस वर्ष परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के 5 मिनिट पूर्व 8 बजकर 25 मिनिट पर प्रदान किये जायेंगे। परीक्षार्थियों को केन्द्र पर 15 मिनिट विलम्ब तक पहुंचने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा कक्ष के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी प्रतिबंधित की गई है। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिये जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा उड़नदस्ता दलों का गठन भी किया गया है।