top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक नागदा की अनुशंसा पर 4.16 लाख रूपये के 4 कार्य स्वीकृत

विधायक नागदा की अनुशंसा पर 4.16 लाख रूपये के 4 कार्य स्वीकृत



    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक नागदा श्री दिलीपसिंह शेखावत की अनुशंसा पर 4 कार्यों के लिये कुल 4 लाख 16 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों में नागदा के शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में ब्लेकबोर्ड क्रय करने के लिये 40 हजार 997 रूपये की राशि सम्मिलित है।

    इसके अलावा ग्राम बलवाड़ा से रजलाकांकड़ की ओर मुरमीकरण कार्य के लिये सवा लाख रूपये, बिलवानिया के प्रेमनारायण मिस्त्री के घर से रामलाल के घर की ओर सीसी कार्य के लिये 2 लाख रूपये तथा बेड़ावन्या के नाथ समाज शमशान घाट पर तार फेंसिंग कार्य के लिये 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

पेयजल टेंकर के लिये डेढ़ लाख से ज्यादा स्वीकृत
    विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के तहत नागदा विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत की अनुशंसा पर ग्राम नन्दियासी में पेयजल टेंकर के लिये 01 लाख 53 हजार 400 रूपये स्वीकृत किये गये हैं। टेंकर की क्षमता 5500 लीटर की होगी।

Leave a reply