केरोसीन के नवीन विक्रय भाव निर्धारित
उज्जैन । केरोसीन के थोक विक्रेता के कमीशन दरों में संशोधन किया गया है। केरोसीन के कमीशन दरों में संशोधन होने के कारण नवीन भाव का निर्धारण किया जाना आवश्यक था। कलेक्टर ने उज्जैन जिले के थोक, अर्द्धथोक विक्रेता, फुटकर एवं हॉकरों द्वारा विक्रय किये जाने वाले केरोसीन के नवीन विक्रय भाव निर्धारित कर दिये हैं।