11 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन की हुई जाँच , अनियमितताओं के प्रकरणों में 160 करोड़ 89 लाख की वसूली
उज्जैन । पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विभिन्न क्षेत्र में जनवरी तक 11 लाख 13 हजार 566 उच्च दाब एवं निम्न दाब बिजली कनेक्शन की जाँच की गई। जाँच में एक लाख 93 हजार 22 बिजली कनेक्शन में अनियमितताएँ या चोरी के प्रकरण दर्ज करवाए गए। तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 160 करोड़ 89 लाख 26 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गई। इस दौरान विशेष न्यायालयों में 26 हजार 600 बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण प्रस्तुत किए गए।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में 3 लाख 95 हजार 327 बिजली कनेक्शन की जाँच में से 86 हजार 837 प्रकरण में बिजली चोरी या अनियमितताएँ पाई गईं तथा 51 करोड़ 13 लाख 27 हजार की वसूली की गई। बिजली चोरी या अनियमितता के 17 हजार 653 प्रकरण विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में इस दौरान कुल 5 लाख 86 हजार 59 बिजली कनेक्शन की जाँच कर 56 हजार 956 में बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण पकड़े गए। वहीं 66 करोड़ 61 लाख 33 हजार रूपए की वसूली की गई। इस दौरान 6 हजार 202 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल और ग्वालियर क्षेत्र में एक लाख 32 हजार 180 बिजली कनेक्शन की जाँच में 49 हजार 229 कनेक्शन में बिजली चोरी या अनियमितता करना पाया गया। उपभोक्ताओं से 43 करोड़ 14 लाख 66 हजार रूपए की वसूली की गई तथा 2 हजार 745 प्रकरण न्यायालयों में पेश किए गए।