बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ देने वाले दो मोबाइल एप्स ‘उपाय’ एवं ‘प्रयास’
उज्जैन । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नई सौगात मिली है। कंपनी मुख्यालय में उपभोक्ता सेवाओं के लिए दो मोबाइल एप ‘उपाय’ एवं ‘प्रयास’ लोकार्पित किए गए हैं। ‘उपाय’ ऐसा मोबाईल एप है, जिसके माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान अब उपभोक्ता अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं। भुगतान के लिए ऑनलाइन सभी माध्यम (नैट बैंकिंग, डैबिट एवं क्रेडिट कार्ड तथा ई-वॉलेट) एप्लीकेशन के जरिये उपलब्ध हैं।उपभोक्ता विद्युत अवरोध की शिकायत एवं उसकी मॉनीटरिंग भी इस एप के जरिये कर सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को दस अंक के आई.वी.आर.एस. नंबर का उपयोग करना होगा। उपभोक्ता नये बिजली कनेक्शन के लिए इस एप्लीकेशन से कहीं से भी आवेदन एवं भुगतान कर सकेंगे।
मोबाइल एप ‘प्रयास’ कंपनी के कार्मिकों के लिए विकसित किया गया है। इस एप की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएँ हैं। जैसे इसका उपयोग प्रतिदिन 15 हजार कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। इससे अनधिकृत उपस्थिति 21 से घटकर 13 प्रतिशत हो गई है। कंपनी के 75 प्रतिशत स्थानांतरण आदेशों का क्रियान्वयन तीन दिन के अंदर हो जाता है। अधिकारियों की उपस्थिति भ्रमण-स्थल पर ही लग सकती है। इस प्रकार सभी भ्रमण वास्तविक रूप से सुनिश्चित हो रहे हैं। कार्मिकों की उपस्थिति को उपभोक्ता द्वारा भी देखा जा सकता है। -पंकज मित्तल (मो.नं.-9301209255)
क्रमांक 008-0665 जोशी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ,
नकारात्मक विचारों से दूर रहें, प्रसन्नता के साथ परीक्षा दें
उज्जैन एक मार्च। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में सफल होने की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा कि जीवन का सबसे कीमती समय शुरू हो रहा है। अपने सपनों के साथ नई मंजिलों की ओर बढ़ना है। ऐसे समय न तो घबराने की जरूरत है और न ज्यापदा तनाव लेने की जरूरत है। आनंद और प्रसन्नता के साथ परीक्षा देने जायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षाएँ तीन घंटे की होती है। इन तीन घंटों में पाठ्यक्रम आधारित ज्ञान की जाँच हो सकती है लेकिन प्रतिभा की नहीं। हर विद्यार्थी अपने आप में अनूठा है। सबके पास प्रतिभा है। सबके पास असीम क्षमताएँ हैं। कठिन समय में विजय पाने की ऊर्जा है।
मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थियों को समय का बेहतर से बेहतर प्रबंधन करने और खुद पर भरोसा रखने का मार्गदर्शन दिया। नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह देते हुए श्री चौहान ने कहा कि तनाव से ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन करने में बाधा आती है। परिणाम की चिंता नहीं करें। सबसे जरूरी बात है कि पूरी ईमानदारी से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर ज्या दा जोर नहीं डाले। इससे बच्चे की स्वाभाविक तैयारी पर फर्क पड़ता है। बच्चों को नैतिक संबल दें। बेटा-बेटी अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ हासिल करेंगे। उन्हेंन सिर्फ हौसला दें। उन्हें आपका साथ चाहिये। आपकी उम्मीदों पर वे खरा उतरेंगे। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया है कि वे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाएँ।