मछुआ कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन
उज्जैन । राज्य शासन ने मछुआ कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया है। बोर्ड का अध्यक्ष डॉ. कैलाश विनय को और उपाध्यक्ष श्री सीताराम बाथम को बनाया गया है। बोर्ड के अन्य सदस्य श्री राजमनी केवट, श्री मदन कहार, श्री रजूलाल रैकवार, श्री प्रीतम केवट और श्री सेवक बाथम होंगे।