top header advertisement
Home - उज्जैन << एक्जाम नहीं होने से परेशान छात्राओं का हंगामा, कॉलेज में तोड़फोड़

एक्जाम नहीं होने से परेशान छात्राओं का हंगामा, कॉलेज में तोड़फोड़


उज्जैन @ नर्सिंग की परीक्षा 6 महीने लेट होने से परेशान छात्राओं ने आज आर्डी-गार्डी मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया। जब प्रिसिंपल ने मामले को लेकर छात्राओं से मुलाकात करने से मना कर दिया तो छात्राएं और उग्र हो गई और उन्होंने कॉलेज में तोड़फोड की। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया।

       पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज आर्डी-गार्डी कालेज में करीब 100 विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें की मुख्य वजह नर्सिंग की परीक्षा 6 महीने लेट होना था। विदयार्थियों ने परीक्षा समय पर न होने का कारण कॉलेज प्रबंधन से पूछा, लेकिन किसी ने कोई खास वजह नही बताई। ऐसे में गुस्साएं विदयार्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई और प्रिंसिपल को तत्काल परीक्षा करवाने की मांग की गई। ऐसे में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से प्रिसिंपल ने मिलने से मना दिया तो वे और उग्र हो गए। विद्याथियों ने कॉलेज में कांच फोड दिए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना लगते ही चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया।

Leave a reply