12वीं के छात्रों ने दिया हिंदी का पेपर, कल 10वीं की एक्जाम होगी शुरू
उज्जैन @ माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई। आज 12वीं का पहला पेपर हिंदी का रहा। परीक्षा के लिए जिले के 17 हजार परीक्षार्थियों के लिए 90 केंद्र बनाए हैं। इस बार परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 15 की जगह पांच मिनट का ही समय मिला। उड़नदस्तों ने भी केन्द्रों पर जाकर चेकिंग की। साथ ही प्रवेदश देने से पहले भी सख्त चेकिंग अभियान चलाया।
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार कल 3 मार्च को 10वीं का पहला पेपर संस्कृत का होगा। 10वीं में 28 हजार परीक्षार्थी हैं। इनके लिए 92 केंद्र बनाए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले परीक्षा हाल में प्रवेश की अनुमति दी गई। वे परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक ही आ सकें। इसके बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह 7.30 बजे के बाद थाने से परीक्षा के पेपर केन्द्र पर पहुंचे। जिसके बाद सुबह 8.30 से शुरू होकर 11.30 बजे तक परीक्षा चली। खास बात यह रही है आज इन केंद्रों पर पर्यवेक्षक भी मोबाइल नहीं ले जा सकें। उनके मोबाइल परीक्षा शुरू होने पर स्वीच ऑफ कर अलमारी में बंद कर दिए गए। परीक्षा समय के बाद ही उन्हें मोबाइल दिए गए।