मंडी में किसानों का हंगामा, समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग
उज्जैन @ चिमनगंज कृषि उपज मंडी में आज किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों के मुताबिक सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं प्रति क्विवंटल 1600 रूपए तय किए है। जिसकी खरीदारी 28 मार्च होगी। लेकिन वर्तमान में व्यापारी समर्थन मूल्य से कम कीमत पर गेहूं खरीद रहे है। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है।
कल बैंक हड़ताल के बाद कृषि उपज मंडी में आज सुबह से खरीदारी शुरू हुई। जिसमें व्यापारियों ने 1200 से 1400 रूपए प्रति क्विंटल की मूल्य पर गेहुं खरीदें, लेकिन कुछ किसानों को व्यापारी की यह खरीदारी रास नहीं आई। उन्होंने व्यापारियों से गेहुं के भाव बढ़ाकर खरीदारी करने की मांग की। लेकिन व्यापारियों ने वर्तमान भाव के हिसाब से ही खरीदारी की। इस बात को लेकर किसानों ने इ मंडी में हंगामा शुरू कर दिया और खरीदारी बंद करवा दी। हंगामें को देखते ही कांग्रेस के नेताओं ने भी मंडी में डेरा डाल दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस नेताओं के साथ किसान धरने पर बैठ गए। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें।
गौरतलब है कि जिले भर में 45 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन करवाया है। वे 28 मार्च से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य की खरीदारी में अपना माल बेचेंगे। मगर जिन किसानों को रूपयों की जरूरत है वे मजबूरी में अपना माल अभी बेच रहे है। ऐसे में व्यापारी बाजार भाव के हिसाब से माल खरीद रहे है। जो किसानों के गले नहीं उतर रहा है।