top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इस साल और भी ज्यादा होगा गर्मी का वार

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इस साल और भी ज्यादा होगा गर्मी का वार


फरवरी में ही दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन आने वाले दिन इससे भी ज्यादा गर्म होने वाले हैं. मौसम विभाग ने इस सीजन में गर्मी ज्यादा होने का अनुमान लगाया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूरे देश में तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल जनवरी का महीना पिछले 116 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम विभाग के मुताबिक देश का पश्चिमोत्तर हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहेगा जहां का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहेगा. जबकि देश के बाकी हिस्सों में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा.

ये राज्य रहेंगे ज्यादा गर्म
मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में तापमान अधिक रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि साल 1901 के बाद 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा. पिछले साल राजस्थान के फालौदी में पारा 51 डिग्री तक चला गया जो देश में अबतक का सबसे अधिक तापमान है.

Leave a reply