top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वस्तिक में छिपा है आरोग्यता का विज्ञान- अवधेशपुरी महाराज

स्वस्तिक में छिपा है आरोग्यता का विज्ञान- अवधेशपुरी महाराज



उज्जैन। आरोग्यता के देवता भगवान सूर्य के प्रतीक स्वस्तिक में आरोग्यता का विज्ञान निहित है। पूजा के स्थान पर रखे दक्षिणावर्ती शंख के उपर लाल चंदन से बनाया गया। स्वस्तिक व्यक्ति को आरोग्यता प्रदान करता है। शंख पर नियमित स्वस्तिक बनाने से रोगी असाध्य रोगों से मुक्त हो सकता है। सकारात्मक उर्जा के स्त्रोत स्वस्तिक में घर के समस्त प्रकार के वास्तु दोषों को दूर करने की भी अद्भुत क्षमता है। घर के मुख्य द्वार के उपर गाय के घी व सिंदूर के मिश्रण से बना हुआ नौ अंगुल का स्वस्तिक हमारे घर को सकारात्मक उर्जा से भरकर समस्त प्रकार के वास्तु दोषों को दूर कर देता है।

उक्त उद्गार स्वस्तिक मर्मज्ञ परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज ने अग्रवाल विकास समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों द्वारा महाराजश्री का सम्मान किया गया तथा महाराजश्री द्वारा समाज के वरिष्ठ डाॅक्टर एवं प्रतिभाओं का स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, डाॅ. विमल गर्ग आदि वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Leave a reply