बीएसएनएल ने किये लैंडलाईन, ब्राॅडबैंड और एफटीटीएच पर इंस्टालेशन फ्री
उज्जैन। बीएसएनएल ने लैंडलाईन, ब्राडबैंड और एफटीटीएच के नए कनेक्शन पर इंस्टालेशन चार्ज समाप्त कर दिए हैं। पूर्व में बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीएसएनएल के सभी लैंडलाईन प्लानों पर रात 9 से सुबह 7 बजे तक तथा प्रत्येक रविवार को पूरे दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड एसटीडी/लोकल काॅल किए जाने की सुविधा दी साथ ही अपने संचार सेवाओं को आधुनिक बनाते हुए बीएसएनएल के सभी ब्राॅडबैंड प्लानों की न्यूनतम स्पीड बढ़ाकर 1 एमबीपीएस तक कर दी है।
बीएसएनएल के बी.एल. पंड्या के अनुसार देशभर में इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाली बीएसएनएल ने ग्राहकों की मांगों को देखते हुए इन प्लान के कनेक्शन प्राप्त करने की अवधि को बढ़ा दिया है। लैंडलाईन प्लान 49, ब्राॅडबैंड अनलिमिटेड प्लान 249, ब्राॅडबैंड अनलिमिटेड काॅम्बो प्लान 1199, एफटीटीएच प्लान आदि ऐसे अनेक प्लान है जो सीमित अवधि के लिए है और इनमें कई प्रकार की सुविधाएं ग्राहकों को मिल रही हैं।