top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक नागदा की अनुशंसा पर 15.30 लाख रूपये के 8 कार्य स्वीकृत

विधायक नागदा की अनुशंसा पर 15.30 लाख रूपये के 8 कार्य स्वीकृत



    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक नागदा श्री दिलीपसिंह शेखावत की अनुशंसा पर आठ गांवों में कुल 15 लाख 30 हजार रूपये लागत के 08 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें अधिकतर सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य हैं।

    जारी आदेश के अनुसार कंथारखेड़ी में प्रधानमंत्री रोड से गांव की ओर मुरमीकरण तथा लौहचितारा से नापाखेड़ी मार्ग की ओर मुरमीकरण कार्यों के लिये 40-40 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। खामरिया में प्रधानमंत्री रोड से नई आबादी एवं सोहन के घर से भरत के घर तक सीसी कार्य के लिये 05 लाख रूपये, बागेड़ी में रणजीत के घर से जीवन के घर की ओर सीसी कार्य, टूटियाखेड़ी में गोदाम से शैलेन्द्रसिंह के कूप तक मुरमीकरण के लिये 02-02 लाख रूपये, नरेड़ीपाता के नई आबादी में श्याम के घर से गोरधन के घर की ओर सीसी कार्य के लिये 03 लाख रूपये, मालाखेड़ी के कीर मोहल्ले में राधेश्याम के घर से दानाजी के घर की ओर सीसी कार्य के लिये डेढ़ लाख रूपये तथा टुमनी में लक्ष्मण के घर से देवीसिंह पटेल के घर की ओर सीसी कार्य के लिये 01 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

Leave a reply